Surprise Me!

Viral Video : अमेठी जिला मुख्यालय के इस बड़े अधिकारी का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल | JaiHindSamachar

2021-02-06 13 Dailymotion

#AmethiNews #AmethiARTO #AmethiStingOperation # #Amethi #GaurigangAmethi<br />अमेठी के गायत्रीनगर मोहल्ला निवासी रवी प्रताप सिंह का जिला प्रवोशन अधिकारी अजय पाल सिंह को दस हजार रुपये देने का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। रिश्वत लेने वाले वीडियो के बाद रवी प्रताप सिंह ने दूसरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पहले वीडियो में प्रवोशन अधिकारी की संक्षिप्त बातचीत और पैसे का लेनदेन है। दूसरे वीडियो में प्रवोशन अधिकारी पर कार्यालय में वाहन संबद्ध करने के एवज में रिश्वत मांगने की बात कही है।

Buy Now on CodeCanyon